On The Online Website asian sexdollcheap love dollsmall sex doll porncheap sex dolllife like sex dollsasian fuck dollreal doll sex toy.
On The Online Website sex dolllove sex dollrealistic sex dollcheap love dollsmall sex doll porn.

शिक्षा और रोजगार

आज देश में शिक्षा का व्यावसायिकरण अपने चरम स्तर पर पहुॅंच रहा है। कान्वेन्ट स्कूल, इंजीनियरिंग, मेडिकल कालेज, इत्यादि में शिक्षा के नाम पर असीमित शिक्षा शुल्क लिए जा रहे हैं जिसके कारण एक सामान्य व गरीब परिवार के बच्चे प्रतिभासम्पन्न होने के बावजूद ऐसी शिक्षाओं से वंचित रह जाते है और सम्पन्न व अमीर परिवार के बच्चे प्रतिभाविहीन होने के बावजूद पैसे के बल पर ऐसी डिग्रियां हासिल कर लेतें है।

आज ज्यादातर प्राइवेट स्कूल, कालेज, कान्वेन्ट स्कूल, इंजीनियरिंग, मेडिकल कालेज, इत्यादि राजनैतिक हस्तियों या अपरोक्ष रूप से उनसें सम्बन्ध रखने वाले व्यक्तियों के है। यही कारण है कि आज प्राइवेट स्कूल, कोचिंग, इंजीनियरिंग कालेज, मेडिकल कालेज, नर्सिग होम व डाक्टर ंइत्यादि मनमाने शुल्क वसूल रहें है जिस पर सरकारें पाबन्दी लागनें पर नाकाम रही हैे। अखिल भारतीय राष्ट्रीय परिवार पार्टी समान वातावरण में एक समान शिक्षा पर एक समान शुल्क निर्धारण की पक्षधर है यह तभी सम्भव है जब निजीकरण व्यवस्था समाप्त कर अधिक से अधिक सरकारी संस्थान खोले जायें।

अखिल भारतीय राष्ट्रीय परिवार पार्टी प्रतियोगी परीक्षाओं के परीक्षा केन्द्रों को परीक्षार्थियों के जनपद या मण्डल में बनाने का पूर्णतः प्रयास करेगी जिससे की परीक्षार्थियों को काफी दूर जाकर परीक्षा न देना पड़े और पैसा भी ज्यादा न खर्च करना पड़े तथा परीक्षार्थियों को अनावश्यक परेशानी का सामना न करना पड़े।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय परिवार पार्टी परीक्षार्थियों को अपने जनपद के अलावा किसी अन्य जनपद में परीक्षा देनें जाने हेतु रेल व बस के किराये में छूट की पक्षधर है व इसे पूरा करनें का प्रयास करेगी तथा गरीब व असहाय परीक्षार्थियों को परीक्षा शुल्क से मुक्त रखनें का प्रयास करेगी।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय परिवार पार्टी विधालय/विश्वविधालय में दाखिला हेतु लिए जाने वाले प्रवेश परीक्षाओं का विरोध करता है क्योंकि ऐसे प्रवेश परीक्षाओं की वजह से काफी छात्र व छात्राएं विधालय/विश्वविधालय जाने से वंचित रह जातें है,जो संविधान में प्रदत्त समान अवसर व समानता के अधिकार से वंचित रह जाते है। इस लिए पार्टी प्रत्येक जिले में छात्र व छात्राओं के लिए विधालय/विश्वविधालय की स्थापना व इनमें सीटेें बढ़ाने की पक्षधर है जिससे की कोई भी छात्र/छात्रा विधालय/विश्वविधालय जाने से वंचित न रह जाय तथा समस्याओं का सामना न करना पड़े।