श्री राम कृश्ण जी
संस्थापक
अखिल भारतीय राष्ट्रीय परिवार पार्टी
संस्थापक
अखिल भारतीय राष्ट्रीय परिवार पार्टी के निमार्ण का उद्देश्य देश के कमजोर, गरीब, असहाय व बेरोजगार लोगो को आर्थिक, भौतिक व सामाजिक रूप से मजबूत व आत्मनिर्भर बनाना एवं इस देश को एक परिवार के रूप में विकसित करना है। यह तभी संभव है जब इस पार्टी से अधिक से अधिक ऐसे लोग जुड़ेगें जो धार्मिक, जातिगत, भाशा व क्षेत्रवाद से उपर उठकर सामूहिक परिवार (ज्वाइंट फैमिली) में विश्वास रखतें हों। तथा एक दूसरें को जोड़ने, आपसी प्रेम व सहयोग एवं एक दूसरे की भावनाओं को समझने व तन मन एवं धन से मदद करने में विश्वास रखतें हो।
इसी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए प्रत्येक सदस्य को इस दल से कम से कम तीन सदस्यों को इस दल से जोड़ना अनिवार्य होगा। इस कार्य को सफल बनाने के ृिलए पार्टी/दल के सभी पदाधिकारी व कार्य-कर्ता मिलकर कार्य करे व एक दूसरे का सहयोग करे। मेरी शुभ कामनाएं आप सब के साथ है।एक बात हमेशा याद रखने योग्य है डर कर, हार कर या मजूबर होकर जिम्मेदारियों से कभी मुंह न मोड़े क्योकि जीवन में तकलीफ उसी को आती है जो हमेशा जिम्मेदारियां उठाने को तैयार रहते है और जिम्मेदारियां लेने वाले लोग कभी हारते नहीें वो देश, समाज, व परिवार के लिए एक उदाहरण बन जाते है।