On The Online Website asian sexdollcheap love dollsmall sex doll porncheap sex dolllife like sex dollsasian fuck dollreal doll sex toy.
On The Online Website sex dolllove sex dollrealistic sex dollcheap love dollsmall sex doll porn.

व्यक्तिगत विकास

व्यक्ति के विकास को प्राथमिकता
शिक्षा के व्यावसायिकरण पर पूर्ण विराम लगाने की पक्षधर

अखिल भारतीय राष्ट्रीय परिवार पार्टी व्यक्ति के विकास में ज्यादा विश्वास रखता है। पार्टी का मानना है कि पहले व्यक्ति का विकास होना चाहिएं। व्यक्ति का विकास होगा तो परिवार का विकास होगा, परिवार का विकास होगा तो समाज का विकास होगा, समाज का विकास होगा तो देश का विकास होगा । क्योंकि आज भी देश की आधी से अधिक जनसंख्या गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करती है। जिस कारण से गरीबी, भूखमरी, बीमारी व अशिक्षा इत्यादि समस्याएं आज भी व्याप्त है। उदाहरण के तौर पर यदि किसी व्यक्ति को घर बनाकर दे दीजिए परन्तु रोजगार/काम न मिले तो वह अपने परिवार व स्वयं की दैनिक जरूरतो, शिक्षा, भोजन इत्यादि की पूर्ति किस प्रकार से करेगा, नतीजा अपराध व भ्रष्टाचार को बल व बढ़ावा मिलेगा। इसलिए पार्टी पहले व्यक्ति के विकास पर बल देना चाहती है। पार्टी का मानना है कि सबसे पहले शिक्षा को वैज्ञानिक व रोजगार परक बनाना होगा, हर क्षेत्र में रोजगार के अवसर तलाशने हेतु एक कमेटी गठित करने की पक्षधर है जिससे अधिक से अधिक लोगों को रोजगार के अवसर मिल सकें।