अखिल भारतीय राष्ट्रीय परिवार पार्टी का विजन
पार्टी का उद्देश्य संसदीय लोकतंत्र और संवैधानिक साधनों द्वारा भारत के लोगों की भलाई और उन्नति है ।
पार्टी का उद्देश्य संसदीय लोकतंत्र और संवैधानिक साधनों द्वारा भारत के लोगों की भलाई और उन्नति है ।
पार्टी का लक्ष्य इस देश को एक ऐसे परिवार के रूप में विकसित करना है जहाॅं धार्मिक, जातिगत, भाशा, व क्षेत्र के आधार पर किसी प्रकार का कोई भेदभाव न हो।
यदि किसी सदस्य को आकस्मिक आर्थिक व शारीरिक मदद की अति आवश्यकता पड़ी तो वह अन्य सदस्यों के सहयोग से मदद करने का हर संभव प्रयास करेगी।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय परिवार पार्टी का उद्देश्य देश के गरीब, असहाय व बेरोजगार लोगो को आर्थिक, भौतिक व सामाजिक रूप से मजबूत व आत्मनिर्भर बनाना है।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय परिवार पार्टी भारतीय संविधान में उल्लिखित व प्रदत्त इस देश में समता मूलक समाज को स्थापित करने के लिए कृतसंकल्प व प्रतिबद्ध है।
पार्टी पूरे देश में विभिन्न शिक्षा बोर्डो को समाप्त कर पूरे देश में एक शिक्षा बोर्ड गठित करने व एक समान शिक्षा प्रणाली लागू कराने की पक्षधर है।
पार्टी का मानना है कि भ्रश्टाचार का मूल कारण अव्यवस्था व क्षमता के अनुरूप कार्यो के मानक निर्धारण का अभाव एवं आवश्यकता से अधिक कार्य का बोझ भी है।
पार्टी का ध्यान बुनियादी ढांचे को बेहतर बनानेए उनके रखरखाव और संचालन पर केंद्रित है।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय परिवार पार्टी एक कर्ज मुक्त भारत की कल्पना करता है जिसे साकार करने के लिए हर सम्भव प्रयास करेगें।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय परिवार पार्टी का मानना है कि कर का स्वरूप ऐसा हो जिससे प्रत्येक व्यक्ति का अस्तित्व व संम्मान बरकरार रहें।
पार्टी का मानना है कि पहले व्यक्ति का विकास होना चाहिएं। व्यक्ति का विकास होगा तो समाज का विकास होगा।
पार्टी का लक्ष्य धार्मिक, जातिगत, भाशा, व क्षेत्र के आधार व्याप्त भेदभाव व वैमनस्यता को मिटाकर इस देश में एक सभ्य व एक रूप समाज की स्थापना करना है ।
अखिल भारतीय राष्ट्रीय परिवार पार्टी मेड बाई इंडिया में विश्वास रखता है। इसके लिए पार्टी उत्पादों के निर्माण व बिक्री पर लगाये जाने वाले करो की समीक्षा करेगी ।
पार्टी देश के प्रत्येक विधालयों व विश्वविधालयों में एक समान वातावरण, एक समान पाठ्क्रम व एक तरह की किताबें एवं एक समान शिक्षा शुल्क में विश्वास करती है ।